Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: शादी के समय की गई ये गलती पड़ सकती है जिंदगी भर के लिए भारी

गुरु मंत्र: शादी के समय की गई ये गलती पड़ सकती है जिंदगी भर के लिए भारी

ये माना जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं और शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. लेकिन हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं कि शादी के बाद हमें परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं. इतना ही नहीं टूटने तक के कगार पर आ जाती है.

Advertisement
  • July 30, 2017 4:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ये माना जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं और शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. लेकिन हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं कि शादी के बाद हमें परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं. इतना ही नहीं टूटने तक के कगार पर आ जाती है.
 
उस वक्त ऐसा लगता है मानों परेशानी का पहाड़ हम पर टूट पड़ा हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी परिशानियां कब आती हैं . ये सब तब होता है जब हम शादी से पहले कुंडलियों का मिलान ठीक से नहीं पर पाते और जल्दी में शादी कर लेते हैं. इसलिए शादी से पहले कुंडलियों का मिलान करना बेहद जरूरी होता है.
 
शादी से ग्रहों का क्या कनेक्शन है, शादी में कब आती हैं परेशानियां. इसके अलावा गुण मिलान शादी को कैसे प्रभावित करता है, शादी में गुण मिलान क्यों देखा जाता था, गुण मिलान करने का सही तरीका क्या है, कुंडली का कौन सा योग बनाएगा अटूट रिश्ता, कुंड़ली में शादी न होने के योग और उनके अचूक उपाय जानना चाहते हैं तो जरूर देखिए जीडी वशिष्ठ का खास शो गुरु मंत्र सिर्फ इंडिया न्यूज पर.

Tags

Advertisement