नई दिल्ली: सभी के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं. काम में सफलता और असफलता तो लगी रहती है. इसके अलावा रिश्तों में भी प्याऱ और ठकरार होते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि ये सब आपकी कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष के कारण होता है.
कालसर्प योग का नाम सुनते ही मन में एक डर सा बैठ जाता है. कालसर्प दोष की सबसे बड़ी खासियत है कि हर काम को डीले करता है, यानि आपके हर काम में देरी होती है.
क्या आप जानते हैं कि इस डर को कैसे भगाया जा सकता है. इसके अलावा कुंडली में कालसर्प योग के लक्षण क्या है, कैसे पूजा करने से कालसर्प योग से मिलेगी मुक्ति, क्या कुंडली का कालसर्प दोष सिर्फ बुरे फल देता है, कुंडली का कौन सा घर कालसर्प दोष से पीड़ित, सफलता-समृद्धि में कैसे रोड़ा बनता है कालसर्प और इस योग से बचने के उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.