Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: आप भी पहनती हैं आर्टिफिशियल ज्वैलरी तो आ सकती है ये बड़ी मुसीबत…

गुरु मंत्र: आप भी पहनती हैं आर्टिफिशियल ज्वैलरी तो आ सकती है ये बड़ी मुसीबत…

सजना-संवरना सभी को पसंद होता है और गहनों की बात करें तो महिलाओं की इनमें जान बसती है. हर महिला चाहती है कि उसके पास तरह-तरह के गहने हों, जिसे वो कभी भी पहने सके.

Advertisement
  • July 6, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सजना-संवरना सभी को पसंद होता है और गहनों की बात करें तो महिलाओं की इनमें जान बसती है. हर महिला चाहती है कि उसके पास तरह-तरह के गहने हों, जिसे वो कभी भी पहने सके.
 
गहनों का नाम सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर अजीब सी चमक आ जाती है, लेकिन क्या आप जानते है कि इन गहनों का आपके जीवन पर क्या असर पड़ता है. गहनें हमारी कुंड़ली और ग्रहों पर क्या असर डालती हैं.
 
इसके अलावा गहने कैसे आपको समृद्ध बनाएंगे, सोने के गहनों से कैसे मिलेगा सौभाग्य, सोने-हीरे से बने जेवर क्यों ना पहनें, चांदी के जेवरों से सेहत का संबंध, पायल-बिछुआ पहनने के क्या फायदे हैं, हीरे के गहनों का ग्रहों से संबंध, कौन सी ज्वैलरी किस ग्रह को मजबूत करेगी आदि इनसे जुड़ी कई उपायों के बारे में बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags

Advertisement