नई दिल्ली: गर्मी का मौसम है इस मौसम में सभी लस्सी पीते हैं लेकिन लस्सी पीने का असली मजा पीतल के बर्तन में आता है. अगर घर में पीतल, कांसे और तांबे के बर्तन है तो इन बर्तनों के इस्तेमाल से आपकी किस्मत बदल सकती है.
इन धातुओं के बर्तनों का इस्तेमाल हमेशा से होता रहा है. जो पहले बर्तन हमारे घर में रहते थे दिमाग को सहनशक्ति को बड़ा करके रखते थे और हर तरह की ताकत हमारे अदंर होती थी. इन बर्तनों में खाना खाने से हमारे शरीर के अंदर जितनी भी नसे हैं उनको स्वस्थ रखता है. धातु में बुध होता है और शरीर की नसों का कनेक्शन बुध से होता है.
किसी भी इंसान का शरीर है वो हड्डियों पर नहीं खड़ा है. शरीर की असली ताकत नसें हैं. नसे ही शरीर तंदरुस्त और ताकत देती है. इन बर्तनों के इस्तेमाल से शरीर स्वस्थ रहता है. इसके अलावाजो लोग एल्युमिनियम या कांच के अंदर खाना खाते हैं उनको बीमारियां जल्दी होती हैं. एसिडिटी ज्यादा बनती है.
इसलिए पुराने समय में लोग पीतल और कांसे के बर्तनों का इस्तेमाल करते थे. इन बर्तनों स्वास्थ्य के साथ और कौन से लाभ होंगे, धातु का कुंडली से क्या कनेक्शन होता है, कैसे सुख दिलाएंगे धातु के अचूक उपाय जानिए एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ से इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.