नई दिल्ली: गंगा नदी को हिंदू शास्त्रों में सबसे पवित्र माना गया गया है. कहते हैं कि गंगा माता हमारे पापों को धो देती हैं. गंगा को देवी माना जाती है.
जो भी इंसान या जो भी शक्ति किसी को कुछ देने के काबिल होती है उसे देवी या देवता के स्वरूप ही होती है. गंगा मां धरती पर करोड़ों जीवो का उद्धार करते हुए हमें निर्मल जल प्रदान करती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंगा का हमारे जीवन में क्या महत्व है, गंगा किनारे मुंडन कराने का क्यों विधान है, गंगा का पानी कभी खराब क्यों नहीं होता, गंगा को जीवनदायनी क्यों कहा जाता है. इसके अलावा गंगा के जल से कैसे मिलेगा नया जीवन, गंगाघाट पर पितृदोष के क्या उपाय करें, गंगाजल से कैसे जीवन की परेशानी दूर होंगी, नकारात्मक शक्तियों से बचने के उपाय आदि आपके कई सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.