नई दिल्ली: हिंदू धर्म के ज्योतिषियों के अनुसार माना जाता है कि हर कोई किसी न किसी ग्रह दोष से परेशान रहता है. जिसके कारण उसके जीवन में हमेशा समस्याएं बनी रहती है. जिसके लिए हम ऐसे उपाय करते है.
जिससे इऩ समस्याओं से निजात मिल जाएं, लेकिन जब तक आप यह नही जान पाएगे कि कौन सा ग्रह का दोष है. तब तक न तो उस ग्रह को शांत कर सकते है न ही आप सम्सयाओं से निजात पा सकते है.
अगर आपके घर-परिवार में बिना बात घर में कलह, हर काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, शत्रु बिना बात परेशान करें, आपकी सेहत ठीक न रहें या फिर आपका सम्मान कोई न करें तो समझ लीजिएं कि आपका कोई ग्रह खराब है.
आज हम अपनी खबर में नौ ग्रहों में से एक ग्रह यानी की राहु ग्रह की बात करेंगे. शास्त्रों के अनुसार इस ग्रह को पाप का राजा माना जाता है. कुंडली में राहु, केतु, और शनि को बुरें प्रभावों का जनक माना जाता है.