नई दिल्ली: डिप्रेशन जीवन में कई चीजों से आता है. कभी बढ़ते घरेलू विवाद, आपसी मतभेद, कार्य की व्यस्तता, दूसरों से आगे निकलने की होड़, अपने मनोनुकूल कार्य का न होने से डिप्रेशन होते हैं लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है जिससे आपको छुटकारा नहीं मिल सकता.
आप अपनी गलतियों पर दुख करने की बजाए आगे से वह चीजें न दोहराएं. मेहनत जारी रखे क्योंकि एक दिन आप जरुर सफल होंगे.
डिप्रेशन भगाने के लिए क्या ना खाएं, चांदी से कैसे भागेगा डिप्रेशन, तनाव दूर करने के लिए क्या दान करें, कौन सा रंग देता है आपको डिप्रेशन इसके अलावा मंदिर में क्या चढ़ाने से मिलेगी शांति इन अचूक सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.