नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि बच्चों पर कड़ी मेहनत करने के बाद भी बच्चे माता-पिता के हाथ से निकल जाते हैं, कहना मानना छोड़ देते हैं.
बच्चों के भटकने से न सिर्फ माता-पिता परेशान होते हैं बल्कि बाद में खुद बच्चे को भी इससे परेशानी होती है. ऐसा उनकी संगत खराब होने से भी होने लगता है. बूरी संगत से अच्छे से अच्छे बच्चे बिगड़ जाते हैं.
इसके अलावा बच्चों का भविष्य सही रहे, उज्वल रहे इसके लिए माता-पिता को ही कदम उठाना होता है.बच्चों की भावनाओं को संवारना माता-पिता का कर्तव्य होता है. इसके लिए बच्चों को समय भी देना होता है. बच्चों के साथ बैठकर उनसे बातें करके ही आप उनकी समस्या को जान पाते हैं.
बच्चा कैसे बनेगा इंजीनियर, डॉक्टर या बिल्डर, कुंडली से जानिए कैसे रहेगा बच्चों का भविष्य, बच्चों को बुरी संगत से कैसे बचाएं, बच्चों को लक्ष्य से भटकाने वाले ग्रह, कम पढ़ाई-लिखाई के बाद भी कैसे होंगे कामयाब आपको बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.