नई दिल्ली: हमेशा परिवार में झगड़े होते हैं इस पर ऐसा अक्सर कहा जाता है कि जहां चार बर्तन होंगे वहां आवाज तो होगी. ज्यादातर हर परिवार की यही स्थिति होती है लेकिन अगर वक्त रहते संभाला न जाए तो ये छोटे-छोटे झगड़े बड़ा रूप ले लेते हैं और कई बार परिवार को तोड़ देते हैं.
आप इसके लिए कई उपाय कर सकते हैं जिससे आपके घरों में होने वाले झगड़े होने कम हो जाएंगे और परिवार टूटने से बच जाएगा. क्या आपको पता है कि आखिर क्यों भाई-बहन और माता-पिता में नहीं बनती है.
परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर क्या होता है, परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं, भाई-बहन, माता-पिता से क्यों नहीं बनती, पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय आपको बता रहे हैं देश के सबसे बड़े गुरू एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.