गुरु मंत्र: क्या शापित कुंडली का प्रभाव परिवार पर पड़ता है ?

आजकल ज्यादातर लोग कुंडली पर बहुत विश्वास करते हैं. शादी कुंडली मिलान करके ही करते हैं. जन्म कुंडली को कई लोग जन्म पत्रिका, वैदिक कुंडली, हिन्दू कुंडली आदि के नाम से भी जानते हैं और इसे बनाने के लिए अकसर लोग पंडित या ज्योतिषी की सहायता लेते हैं

Advertisement
गुरु मंत्र: क्या शापित कुंडली का प्रभाव परिवार पर पड़ता है ?

Admin

  • May 3, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आजकल ज्यादातर लोग कुंडली पर बहुत विश्वास करते हैं. शादी कुंडली मिलान करके ही करते हैं. कुंडली को लोग किसी पंडित या ज्योतिषि की मदद से बनवाते हैं क्योंकि यह लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव डालता है.
 
जन्म कुंडली को कई लोग जन्म पत्रिका, वैदिक कुंडली, हिन्दू कुंडली आदि के नाम से भी जानते हैं.
 
कुंडली से आपका भाग्य बदलता रहता है. कुंडली सही नहीं होने की वजह से कई बार लोगों को इस बात की आशंका भी होती है कि इसी वजह से उनके जीवन में संकट आ रहा है. क्या आपको पता है कि कुंडली कर्म से शापित होती है या फिर कर्म से होती है.
 
शापित कुंडली की पहचान कैसे करें,  नौकरी में कब आती है परेशानी, कर्म ना करना कुंडली को बाधित करता है, आपके बुरे काम की सजा बच्चों को क्यों मिलती है , कुंडली शापित है तो क्या सावधानी बरतें, क्या शापित कुंडली का प्रभाव परिवार पर पड़ता है, बच्चे के जन्म से पहले क्या उपाय करें आपके इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags

Advertisement