नई दिल्ली : कहा जाता है कि पूजा में किसी चीज का दान करने से पुण्य मिलता है, लेकिन यह बात भी सच है कि कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनका दान करने से परेशानी ही बढ़ती है.
किसी भी चीज को दान करने के लिए योग और समय होता है. साथ ही साथ यह भी पता होना चाहिए कि किस चीज का दान करना चाहिए और किसका नहीं. दान करने का भी मुहूर्त होता है.
कुछ ऐसी महादशा होती हैं जिस समय दान नहीं करना चाहिए, कुछ ऐसा वक्त होता है जब दान बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
दान कब करना चाहिए कब नहीं, क्या दान करना चाहिए क्या नहीं, किसे दान करना चाहिए किसे नहीं, बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.