नई दिल्ली: अक्सर सबके जीवन में अच्छे और बुरे वक्त आते रहते हैं. कोई इन चीजों से डर जाता है तो कोई इसका डटकर सामना करता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लगातार चीजे बिगड़ती रहती हैं.
मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. क्या आपको पता है ऐसा आपके आसपास के वातावरण से भी होता है.घरों में कुछ ऐसी चीजे भी होती हैं जिनसे दुर्भाग्य आता है. जैसे कि घर के अंदर सीलन दुर्भाग्य का लक्षण है. दरवाजों से आवाज आने की वजह दुर्भाग्य आता है. घर के मुहाने पर सेफ्टी टैंक से दुर्भाग्य बढ़ेगा. नाली जाम होना, घर का लेवल रोड से नीचे जाना इन सबसे दुर्भाग्य आता है.
दुर्भाग्य के लक्षणों के कैसे पहचानें, सौभाग्य दिलाने वाले सटीक उपाय, जिंदगी के हर संकट होंगे स्वाहा, तरक्की और खुशियों के नए रास्ते कैसे खुलेंगे, शादी में कुंडली मिलान क्यों जरूरी है आपके इन अचूक सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.