Advertisement
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु मंत्र: जानिए केतु कुंडली के कौन से घर में देता है शुभ प्रभाव

गुरु मंत्र: जानिए केतु कुंडली के कौन से घर में देता है शुभ प्रभाव

गुरु मंत्र में केतु से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया जाएगा. जैसे केतु कुंडली के कौन से घर में शुभ प्रभाव देता है, केतु की कौन सी चाल बदलेगी आप की चाल और मानव जीवन पर केतु का प्रभाव और उपाय आदि.

Advertisement
गुरु मंत्र: जानिए केतु कुंडली के कौन से घर में देता है शुभ प्रभाव
  • January 25, 2018 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में आज राहु और केतु के विषय पर बात होगी. शो में बताया जाएगा कि राहु और केतु की कौन सी चाल जीवन में तरक्की देती है. दरअसल केतु का संबंध सीधा बुद्धि से होता है. जो इंसान को इंसान और शैतान को शैतान बनाता है. इसका सीधा मतलब है कि हमारे विचारों का चालक केतु ही होता है. हमारे माता-पिता और गुरु की दी हुई शिक्षा का गुण हमें केतु प्रदान करता है.

केतु जन्मकुंडली के आंठवे, नौवे और दंसवे घर में बैठे हुए अच्छा फल देता है. ज्योतिषी के अनुसार अगर केतु आंठवे घर में बैठा हो तो इसका मतलब होता है कि वो इंसान का कामकाज और व्यवसाय सफल होगा. वहीं अगर व्यक्ति की जन्मकुंडली में 9वें घर में केतु है इसका अर्थ है कि इंसान अपने काम को पूरे मन और शिद्दत के अनुसार करते हैं और तरक्की प्राप्त करता है. वहीं सबसे जरूरी होता है 12वें घर का केतु. अगर आपकी कुंडली में केतु 12वें घर में बैठे हुए हैं तो इस स्थिति में व्यक्ति एक जगह में ही व्यस्त हो जाता है. जैसे अगर कोई व्यक्ति अध्यात्म से जुड़ा है तो उसका मन केवल अध्यात्म में ही लगता है वो पूजा पाठ पर ही ध्यान देता है बाकि जगह उसकी उपस्थिति नहीं होती.

गुरु मंत्र में केतु से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया जाएगा. जैसे केतु कुंडली के कौन से घर में शुभ प्रभाव देता है, केतु की कौन सी चाल बदलेगी आप की चाल और मानव जीवन पर केतु का प्रभाव और उपाय आदि. केतु के बारे में अगर आप भी कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र: इस वजह से शनि के शाप से होती सेहत खराब

गुरु मंत्र: जन्मकुंडली से शुक्र के बुरे प्रभाव को दूर करने वाले अचूक उपाय

Tags

Advertisement