Advertisement

जानिए क्यों और कैसे आती है गरीबी !

गरीबी एक बीमारी की तरह है जिससे अन्य समस्याएं जैसे अपराध, धीमा विकास आदि जुड़े हैं. भारत में अब भी ऐसे कई लोग हैं जो सड़कों पर रहते हैं और एक समय के भोजन के लिए भी पूरा दिन भीख मांगते हैं.

Advertisement
  • November 19, 2015 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. गरीबी एक बीमारी की तरह है जिससे अन्य समस्याएं जैसे अपराध, धीमा विकास आदि जुड़े हैं. भारत में अब भी ऐसे कई लोग हैं जो सड़कों पर रहते हैं और एक समय के भोजन के लिए भी पूरा दिन भीख मांगते हैं.
 
गरीब बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हैं और यदि जाते भी हैं तो एक साल में ही छोड़ भी देते हैं. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग गंदी हालत में रहते हैं और बीमारियों का शिकार बनते हैं. इसके साथ बढ़ती गरीबी का यह दुष्चक्र चलता रहता है.
 
वर्तमान में गरीबों की संख्या सबसे अधिक है. तीस साल पहले भारत में विश्व के गरीबों का पांचवा हिस्सा रहता था और अब यहां दुनिया के एक-तिहाई गरीब रहते हैं. इसका मतलब तीस साल पहले के मुकाबले भारत में आज ज्यादा गरीब रहते हैं.
 
इंडिया न्यूज़ के खास शो ‘गुडलक गुरू’ में अध्यातमिक गुरू पवन सिन्हा आपको बताएंगे कि क्यों और कैसे आती है गरीबी और  आप क्या क्या उपाय अपना सकते हैं ?

Tags

Advertisement