नई दिल्ली. कचनार एक ऐसा फूल है जो अपनी खूबसूरती के लिए काफी मश्हूर है जिसे लोग घरों में सजावट के लिए भी रखतें है लेकिन क्या आपको पता है, आयुर्वेद की दृष्टि से कचनार आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है. कचनार की जड़ के काड़े से लीवर की सूजन का नाश होता है.
थायराइड जैसी बड़ी बिमारी के साथ साथ कचनार को पेट की समस्या हल करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि कचनार की छाल अधिक गुणकारी होती है. इसकी छाल निकाल कर उसे रख लिया जाता है जो आवश्यकता पडने बहुत उपयोगी मानी जाती है.
इंडिया न्यूज़ के खास शो ‘गुडलक गुरू में अध्यातमिक गुरू पवन सिन्हा आपको बताएंगे कि कैसे कचनार का प्रयोग करने से आप अपनी बीमारियों को दूर भगा सकते हैं ?
वीडियो में देंखे पूरा शो