हमारा देश कई प्रकार की जड़ी-बूटियों और वनस्पतियों का भंडार है और प्रत्येक जड़ी-बूटी और वनस्पति का अपने आप में बहुत महत्व भी है. इनमें से कचनार फूल की भी एक गुणकारी वनस्पति है.
नई दिल्ली. हमारा देश कई प्रकार की जड़ी-बूटियों और वनस्पतियों का भंडार है और प्रत्येक जड़ी-बूटी और वनस्पति का अपने आप में बहुत महत्व भी है. इनमें से कचनार फूल की भी एक गुणकारी वनस्पति है.
आज किसी को शरीर में कहीं गांठ हो जाती है तो वह चिंतित व दुःखी हो जाता है, क्योंकि उसे कचनार के गुणधर्म और उपयोग की जानकारी नहीं है, पीले कचनार के पेड़ की छाल का काढा आंतो के कीड़े को मार देता है. मुंह के छाले किसी दवा से ठीक न हो रहे हों तो कचनार की छाल के काढ़े से गरारे और कुल्ला कीजिए.
इंडिया न्यूज़ के खास शो गुडलक गुरू में अत्याधमिक गुरू पवन सिन्हा आपको बताएंगे कचनार कैसे बीमारियों को दूर भगाता है ?
वीडियो में देंखे पूरा शो