भारत में बैंगन की कई किस्में पाई जाती हैं लेकिन काले और गोल बैंगन जो बीज रहित हों वो सबसे ज्यादा गुणकारी होते हैं. जाने इसी विषय पर इंडिया न्यूज़ के विशेष शो गुडलक गुरु में पवन सिन्हा से, क्यों बीज वाले बैंगन नहीं खाने चाहिए. इससे शरीर को क्या नुकसान होता है?