पलाश वृक्ष का आयुर्वेद में बड़ा योगदान है. पलाश के पांचों अंग (पत्ते, फूल, फल, छाल, व मूल) औषधीय गुणों से सम्पन्न हैं. यह आंखों की रोशनी बढ़ाने और शरीर से जुड़ी कई समस्याओं के निजात के लिए जरुरी है.
नई दिल्ली. पलाश वृक्ष का आयुर्वेद में बड़ा योगदान है. पलाश के पांचों अंग (पत्ते, फूल, फल, छाल, व मूल) औषधीय गुणों से सम्पन्न हैं. यह आंखों की रोशनी बढ़ाने और शरीर से जुड़ी कई समस्याओं के निजात के लिए जरुरी है.
इसके पत्तों से बनी पत्तलों पर भोजन करने से चांदी के पात्र में किए गए भोजन के समान लाभ प्राप्त होते हैं. पलाश के बीज उत्तम कृमिनाशक व कुष्ठ (त्वचारोग) दूर करने वाले हैं. इसका गोंद हड्डियों को मजबूत बनाता है. इसकी जड़ आंखों के अलग-अलग परेशानियों के लिए उपयोगी है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: