Advertisement

मंगल का स्थान परिवर्तन, हो सकता है अमंगल

नई दिल्ली. इस महीने मंगल कई राशियों के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि 31 जुलाई की रात से इसका स्थान परिवर्तन हुआ है. इंडिया न्यूज़ शो गुडलक गुरु में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने बताया कि अब मंगल अपनी निचली जाति में आ चुका है और 15 सितम्बर तक इसकी यही स्थिति बनी […]

Advertisement
मंगल का स्थान परिवर्तन, हो सकता है अमंगल
  • August 4, 2015 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. इस महीने मंगल कई राशियों के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि 31 जुलाई की रात से इसका स्थान परिवर्तन हुआ है. इंडिया न्यूज़ शो गुडलक गुरु में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने बताया कि अब मंगल अपनी निचली जाति में आ चुका है और 15 सितम्बर तक इसकी यही स्थिति बनी रहेगी. यह कई राशियों के अशुभ फलदायक हो सकता है.

कैसा रहेगा देश का हाल?
31 जुलाई से मंगल कर्क में आ गया है. इससे लगभग सारी राशियां प्रभावित रहेंगी, देश भी प्रभावित होगा. देश की कुंडली में मंगल 3 भाव में आ गया है. इससे राजनीतिक में उथल-पुथल बढ़ेगी. 15 सितम्बर तक हिंसा और अपराध बढ़ेंगे और दुर्घटनाएं भी बढ़ेंगी. 

ऐसे बचें मंगल के दुष्प्रभाव से:

  • चांदी की चेन पहनें.
  • चन्दन का टीका लगाएं.
  • अपने कार्य करने की जगह को नमक से साफ़ किया करें.

वीडियो में देखिए, गुडलक गुरु:

Tags

Advertisement