Advertisement

बुध ग्रह को सुधारकर बदलें अपना भविष्य

नई दिल्ली. आज गुडलक गुरु में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने बुध ग्रह से होने वाले फायदे और नुकसान को बताया. पवन जी ने बताया कि शनि के अलावा बुध ग्रह का भी हमारे जीवन में व्यापक प्रभाव है. गुरु जी ने बताया कि जिनका बुध ग्रह खराब होता है वैेसे लोगों का व्यापार डूब और वे कर्ज में डूब जाते हैं. इसके अलावा वाणी दोष के लिए भी यह ग्रह जिम्मेदार है.

Advertisement
बुध ग्रह को सुधारकर बदलें अपना भविष्य
  • July 13, 2015 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आज गुडलक गुरु में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने बुध ग्रह से होने वाले फायदे और नुकसान को बताया. पवन जी ने बताया कि शनि के अलावा बुध ग्रह का भी हमारे जीवन में व्यापक प्रभाव है. गुरु जी ने बताया कि जिनका बुध ग्रह खराब होता है वैेसे लोगों का व्यापार डूब और वे कर्ज में डूब जाते हैं. इसके अलावा वाणी दोष के लिए भी यह ग्रह जिम्मेदार है.

अगर आपका बुध ग्रह खराब है तो आप धीरे-धीरे अपनी सारी संपत्ति खर्च करते चले जाते हैं. जिनका बुध ग्रह खराब है उन्हें हर बुधवार के दिन स्टील या लोहे का छल्ला कनिष्ठा ऊंगली में पहनना चाहिए.  (गुडलक गुरू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें)

Tags

Advertisement