गुरु पर्व: शुक्र ग्रह दिलाएगा मान-सम्मान और सौभाग्य

भारतीय ज्योतिष में शुक्र की नवग्रह में भी गिनती होती है. यह सप्तवारों में शुक्रवार का स्वामी होता है. शुक्र का अर्थ है श्वेत या उजला होता है.शुक्र आपको जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है.

Advertisement
गुरु पर्व: शुक्र ग्रह दिलाएगा मान-सम्मान और सौभाग्य

Admin

  • April 12, 2017 6:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय ज्योतिष में शुक्र की नवग्रह में भी गिनती होती है. यह सप्तवारों में शुक्रवार का स्वामी होता है. शुक्र का अर्थ है श्वेत या उजला होता है.शुक्र आपको जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है.
 
शुक्र का प्रभाव प्रेम, विलासिता, विवाह, समृद्धि पर होता है. इसके साथ ही सुख, वाहन, कला और नृत्य पर भी पड़ता है. इसके अलावा शुक्र ग्रह के दुष्प्रभाव  भी हैं त्वचा रोग, नेत्र रोग, यौन समस्याएं और अपच होता है. शुक्र के दुष्प्रभाव से आपको भूख भी कम लगती है और साथ ही कील-मुहांसे भी हो जाते हैं. शुक्र ग्रह से शरीर के अंग जांघ, मांस, चर्बी, किडनी, लीवर रक्त धमनियां प्रभावित होती हैं.
 
जानिए क्या कहते हैं आपके ग्रह, आपका शुक्र अच्छा है या बुरा, शुक्र को अच्छा करने का मंत्र जानिए, शुक्र दिलाएगा मान-सम्मान और सौभाग्य, जानिए कौन सा ग्रह बनाता है धनवान, शुक्र का मस्तिष्क से संबंध जानिए, शुक्र पर्वत पर रेखाएं क्या कहती हैं आपको बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.

Tags

Advertisement