नई दिल्ली : तिलक सब लोग लगाते हैं, कभी न कभी तो सब लोगों ने तिलक लगाया ही होगा, लेकिन आप में से बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि तिलक का बहुत बड़ा इतिहास है. तिलक कुछ लोगों की पहचान होता है.
मस्तक पर तिलक लगाने से व्यक्ति खूबसूरत दिखता है, मस्तक पर तिलक होने से व्यक्ति के प्रति श्रद्धा भाव पैदा होता है. तिलक लगाने का अपना एक वैज्ञानिक आधार भी है, तिलक लगाने से बहुत सी परेशानियां दूर होती हैं तो वहीं पैसा और प्यार भी मिलता है.
तिलक स्वयं में विज्ञान का एक हिस्सा है. तिलक का सीधा संबंध मस्तिष्क से है. तिलक केवल माथे पर ही लगाया जाता है. आखिर ऐसा क्या कारण है कि तिलक केवल मस्तक पर ही लगाया जाता है.
तिलक लगाने से कैसे मिलता है प्यार, पैसा और परिवार. तिलक लगाने से कैसे दूर होती हैं परेशानियां बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.