नई दिल्ली: पुनर्जन्म यह धारणा है कि व्यक्ति मृत्यु के बाद दोबार जन्म लेता है. हम ये कहें कि कर्म आदि के अनुसार कोई मनुष्य मरने के बाद कहीं और जन्म लेता है लेकिन क्या आपको वाकई लगता है कि पुनर्जन्म होता है.
पुनर्जन्म होता है क्योंकि आत्मा अजर और अमर है. आत्मा पृथ्वी की ऊर्जाओं का अंस है.आत्मा एक निश्चित समय शरीर पर छोड़ती है. दोबारा शरीर धारण करने की प्रक्रिया पुनर्जन्म होती है.
सुख और दुख कहां से आता है, पूर्व की जानकारी से दुख कैसे होंगे कम, क्या वाकई में आत्मा अमर-अजर है, जन्म को कैसे प्रभावित करता है पुनर्जन्म, हाथ की रेखाएं क्यों भविष्य बताती हैं. आपके इन सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.