नई दिल्ली : बचपन में हम सबने रामायण की कहानियां सुनी हैं, हम सब जानते हैं कि मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम ने रावण का वध किया था और माता सीता को बचाया था.
रावण ने जब सीता जी का अपहरण किया था तब माता सीता को एक ऐसे माहौल में जहां चारों ओर शत्रु हैं कई दिन बिताने पड़े थे. सीता जी को कई दिनों तक अशोक वाटिका में रहना पड़ा था, एक ऐसी जगह पर जहां उनके लायक कुछ भी नहीं था.
यहां भी पढ़ें- गुरु पर्व: क्या कलयुग के बाद सृष्टि का अंत हो जाएगा ?
शत्रुओं के बीच में सीता जी ने कई दिन एक मंत्र के सहारे बिता दिेए. एक ऐसा मंत्र जिसने माता सीता की रक्षा की और हर किसी की रक्षा करता है.
सीता जी की रक्षा करने वाले मंत्र के बारे और रामायण के कई रहस्यों के बारे में बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.
यहां भी पढ़ें- गुरु पर्व: क्या कलयुग के बाद सृष्टि का अंत हो जाएगा ?