नई दिल्ली : सृष्टि का प्रारंभ खलबली से हुआ, किसी भी युग का प्रारंभ भी खलबली से ही हुआ, युग का अंत भी खलबली से ही हुआ है, चाहे वह खलबली प्राकृतिक आपदा के रूप में आई हो या कोई बड़ा युद्ध हुआ हो, लेकिन किसी भी युग का अंत खलबली से ही होता है.
खलबली आने से पुराना युग समाप्त हो जाता है और नए युग की शुरुआत होती है. सतयुग, त्रेत्रायुग, द्वापरयुग में ऐसा ही हुआ, इसी वजह से हर युग का प्रारंभ भी खलबली से ही हुआ, युद्धों से हुआ.
हम सबने कोशिश सदा ही शांति की ही की है, लेकिन युद्ध हमेशा ही हुए हैं. कलयुग का अंत भी प्रलय या खलबली से ही होगा. युगों के विभाजन के बारे में वेदों में तो लिखा ही है, लेकिन इनका वैज्ञानिक आधार भी है, जिसे जानना जरूरी है.
युगों के विभाजन का वैज्ञानिक आधार और कलयुग के बारे में सारी जानकारियां देंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.