गुरु पर्व : क्या सचमुच ब्रह्मा जी के शरीर से बना है ब्रह्माण्ड ?

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई मंत्र ऐसा हो सकता है जो आपके शरीर को दुरुस्त कर दे और कैंसर जैसे रोगों को भी दूर कर दे. एक समय ऐसा था जब कहीं भी कुछ भी नहीं था, केवल अंधेरा ही था. न कहीं हवा थी, न पेड़-पौधे थे, न खुशहाली न लोग, कुछ भी नहीं था, फिर भी उस वक्त कुछ तो था वो क्या था आपको यह जानना जरूरी है.

Advertisement
गुरु पर्व : क्या सचमुच ब्रह्मा जी के शरीर से बना है ब्रह्माण्ड ?

Admin

  • March 29, 2017 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : क्या आपने कभी सोचा है कि कोई मंत्र ऐसा हो सकता है जो आपके शरीर को दुरुस्त कर दे और कैंसर जैसे रोगों को भी दूर कर दे. एक समय ऐसा था जब कहीं भी कुछ भी नहीं था, केवल अंधेरा ही था. न कहीं हवा थी, न पेड़-पौधे थे, न खुशहाली न लोग, कुछ भी नहीं था, फिर भी उस वक्त कुछ तो था वो क्या था आपको यह जानना जरूरी है.
 
क्या आपने कभी सोचा है कि ब्रह्माण्ड नाम कैसे पड़ा, ब्रह्म का अंड को कहते हैं ब्रह्माण्ड. लेकिन ब्रह्माण्ड का दूसरा तार्किक अर्थ वो है जिसका लगातार विस्तार हो, ये होता है ब्रह्माण्ड. 
 
 
विज्ञान भी वेदों के सृष्टी रचना के वर्णन की बात को मानता है. विज्ञान का कहना है कि महाविस्फोट से ब्रह्माण्ड की रचना हुई है, हालांकि एक बात यह भी कही जाती है कि ब्रह्मा जी के शरीर से ब्रह्माण्ड बना है.
 
कैसे बना था ब्रह्माण्ड, क्या कहता है विज्ञान, बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.

Tags

Advertisement