नई दिल्ली: आकाश में सौरमंडल के बीच चमक रहे सबसे बड़े तारे सूर्य को कौन नहीं जानता. सूर्य पृथ्वी से 149.6 मिलियन किलोमीटर दूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी दूरी पर होने के बावजूद भी यह हमारे जीवन को प्रभावित करता है.
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सूर्य का हमारे जीवन में क्या महत्व है. वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है. इसके अलावा यजुर्वेद में सूर्य को भगवान का नेत्र भी माना गया है. लेकिन सूर्य की हमारे जीवन पर भी काफी असर करता है.
सूर्य का गर्भवता महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे पर भी काफी असर होता है. जिस किसी माता पिता का सूर्य कमजोर होता उस माता पिता की संतान के साथ कुछ कष्ट होता है. साथ इसके प्रभाव से भाई-बहन के संबंधों पर भी असर पड़ता है.
सूर्य का क्या महत्व है, सूर्य हमें कैसे प्रभावित करता है, ये असर क्या क्या हो सकता है, गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे को सूर्य कैसे प्रभावित करता है, सूर्य का पौराणिक रहस्य क्या है, साथ ही ऐसे क्या विशेष उपाय है जो हम करें और सूर्य हमें परेशान करना बंद कर दे. देखिए बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में..