गुरु पर्व: पांच मुख वाले बजरंग बली कहां विराजते हैं ?

संकटमोचन हनुमान को कौन नहीं जानता, भक्तों के हर कष्ट को बस नाम लेने से ही हर लेते हैं भगवान हनुमान. राम भक्त हनुमान को महाबली माना गया है जो अजर-अमर हैं, इतिहास में हनुमान जी को लेकर कई कथाए हैं. हनुमान जी के बारे में कई बाते ऐसी होंगी जो आप नहीं जानते होंगे.

Advertisement
गुरु पर्व: पांच मुख वाले बजरंग बली कहां विराजते हैं ?

Admin

  • March 18, 2017 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: संकटमोचन हनुमान को कौन नहीं जानता, भक्तों के हर कष्ट को बस नाम लेने से ही हर लेते हैं भगवान हनुमान. राम भक्त हनुमान को महाबली माना गया है जो अजर-अमर हैं, इतिहास में हनुमान जी को लेकर कई कथाए हैं. हनुमान जी के बारे में कई बाते ऐसी होंगी जो आप नहीं जानते होंगे.
 
 
क्या आपको पता है मुगल साम्राज्य में कौन सा हनुमान मंदिर टूट ना पाया था. आज अलग-अलग जगह पर हनुमान जी के कई अद्भुत मंदिर बनाए गए हैं. इलाहाबाद के मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है. यह  प्रतिमा 20 फीट लंबी है. राजस्थान के चुरु जिले में है सालासर बालाजी मंदिर है.
 
 
 कहां है उल्टे हनुमान जी की दिव्य मूर्ति, पहली बार देखिए दाढ़ी-मूंछ वाले हनुमान जी, हनुमान जी को कहां छूकर गिरता है झरना, पांच मुख वाले बजरंग वाली कहां विराजते हैं, नारी के भेष में संकट मोचन को देखिए बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में..

Tags

Advertisement