नई दिल्ली: होली का त्योहार 13 मार्च को देश भर में मनाया जाएगा. आज होली पूजन और होलिका दहन है. एक तरफ होली मनाने की खास वजह उससे जुड़ी कहानी है वहीं होली रंगों के खास मायने हैं. होलिका दहन का भी होली के त्योहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
गुरु पर्व: महाशिवरात्री क्यों मनाई जाती है ?
होलिका दहन के भी एक नहीं कई फायदे हैं. होलिका में अग्नि का और भस्म का भी बहुत बड़ा महत्व है. होलिका जलने के बाद लोग उसे अपने माथे पर जरूर लगाते हैं और घर में छिड़कते हैं.
गुरु पर्व: सूर्य ग्रहण को लेकर भय की स्थिति क्यों रहती है ?
होलिका दहन का किस्मत कनेक्शन क्या है, आपकी होली कैसी बनेगी फलदायक,होली में कौन सा रंग आपके लिए लकी होगा, होलिका अग्नि से बीमारियों को कैसे करें दूर, होलिका दहन के भस्म को घर में रखना क्यों जरूरी है आपके सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम गुरु पर्व में…