नई दिल्ली: हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होली आ रही है. इस दिन हर कोई रंग खेलता है और आपस में खुशियां बांटते हैं. होली का पवित्र त्योहार हिंदुओं के लिए खास इसलिए भी है कि सबसे मिलने का मौका मिलता है. इस दिन लोग आपस में रंग लगाते हैं और गले लगते हैं.
गुरु पर्व: सूर्य ग्रहण को लेकर भय की स्थिति क्यों रहती है ?
क्या आपको पता रंग का हमारे जीवन में कितना महत्व है. रंग हमारे व्यक्तित्व और स्वभाव के दर्शाते हैं. हर रंग की अपनी एक खासियत होती है. जैसे कि केसरिया हरा रंग आंख के लिए अच्छा माना जाता है. केसरिया रंग ऊर्जा स्तर को बढ़ाता है. वहीं सफेद रंग शांति और सादगी आती है. इसके आलावा काले रंग से निराश और दुख आता है.
गुरु पर्व: महाशिवरात्री क्यों मनाई जाती है ?
क्या आपको पता है पुराने जमाने में केसरिया रंग साधु-संत क्यों धारण करते थे. केसरिया रंग का संबंध अग्नि से है. इसके अलावा इतिहास में सूर्य के 7 रंगों को बोतल में भरने की जानकारी मिली है.
रंग के इस्तेमाल से कैसे मिलेगा सौभाग्य, साधु-संत क्यों धारण करते थे केसरिया रंग, जिंदगी को रंग कैसे प्रभावित करते हैं, रंगों की मदद से राज जानने का तरीका और होली से पहले जानिए रंगों का महत्व आपके सवालों जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में..