नई दिल्ली: दशाओं का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. दशाओं के बदलने से काम बिगड़ते भी हैं और बनते भी हैं. दशाओं के प्रभाव से संतान सुख की प्राप्ति भी होती है. दशाओं के अच्छे-बुरे प्रभाव के बारे में जानें.
गुरु पर्व: सूर्य ग्रहण को लेकर भय की स्थिति क्यों रहती है ?
ग्रहों का चाल का संबंध दशाओं के बदलने से होता है. सूर्य की दशा 6 वर्ष, चंद्रमा की दशा 10 वर्ष और वहीं मंगल की 7 वर्ष, राहु की दशा 18 वर्ष होता है. दशाएं बदलती रहती है. दशाओं से कुंडली में भी बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है.
गुरु पर्व: महाशिवरात्री क्यों मनाई जाती है ?
दशाओं का क्या महत्व है, दशाओं के आने-जाने को कैसे समझे, दशाओं के अच्छे-बुरे प्रभाव को कैसे जानें, आपके काम बनेंगे या बिगड़ेंगे, प्रतिष्ठा मिलेगी या जाएगी, संतान से दुख मिलेगा या सुख, रिश्ते बनेंगे या टूट जाएंगे, क्या आपकी कुंडली में है राजयोग आपके सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में..