नई दिल्ली: अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है आखिर कब से पृथ्वी अस्तित्व में आई और कब इसका जन्म हुआ था. इसके बार में इतिहास में उल्लेख किया गया है. पुराण में इसके जन्म के बारे में बताया गया है.
पुराण का अर्थ प्राचीन आख्यान होता है. वेद-व्यास के पुराणों को 18 खंडो में बांटा गया है. पुराणों में सृष्टि का कालचक्र को चार कालों में बांटा गया है.
गुरु पर्व: सूर्य ग्रहण को लेकर भय की स्थिति क्यों रहती है ?
सनातन संस्कृति के आधार हैं पुराण. विष्णु पुराण सबसे प्राचीन पुराण है. पुराण प्राचीन समाज का आयना है.
विष्णु जी के मत्स्य के अवतार का क्या रहस्य है, पृथ्वी का जन्म किस दिन हुआ था और भूगोल के बारे में क्या कहते हैं पुराण और आपके सवालो के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में…