नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में शिव का वाहन नंदी नामक बैल है. नंदी को पवित्रता, बुद्धि ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. शिव पुराण में नंदी का उल्लेख मिलता है.
गुरु पर्व: महाशिवरात्री क्यों मनाई जाती है ?
विष ग्रहण करने के बाद शिव के साथ नंदी की पूजा हुई. शिव के भक्त, साथी और गण हैं नंदी. ऐसा माना जाता है शिलाद ऋषि ने पुत्र प्राप्ति के लिए नंदी की तपस्या की थी. शिलाद ऋषि को खेत में मिले थे बालक नंदी. दुनिया में सिर्फ एक मंदिर में नंदी की मूर्ति नहीं है.
क्या वाकई नंदी शिव जी से बात करते थे, क्या नंदी की सवारी करते थे शिवजी और मां पार्वती, क्या नंदी के बगैर शिव किस जगह रहते थे आपको नंदी के बारे में जानकारी दे रहे हैं आध्यत्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में…