नई दिल्ली: अक्सर ऐसा कहा जाता है कि घर का माहौल जैसा होगा आपका बच्चा वैसा ही सीखेगा क्योंकि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह से होते हैं उनके सामने आप जो कुछ भी करेंगे वो भी वैसा ही करने लगेंगे. आपका व्यक्तित्व अच्छा होगा तो उसका असर बच्चे पर भी होगा.
बच्चा बचपन से ज्यादातर अपने माता-पिता के साथ रहता है. माता-पिता की ओर से किए गए एक-एक काम पर बच्चे की नजर रहती है. अगर बच्चे को सही सलाह दी जाए तो बच्चा का भविष्य उज्जवल रहता है.
गुरु पर्व: महाशिवरात्री क्यों मनाई जाती है ?
क्या वाकई माता-पिता के गुण संतान में आते हैं, बच्चे के भविष्य को कैसे प्रभावित करता है आपका व्यक्तित्व, क्या आपकी बुरी आदतें बच्चे का भविष्य बिगाड़ देगी, संतान माता-पिता और भाग्य का संबंध समझिए और बच्चों के व्यक्तित्व को सुधारने के अचूक उपाय आपको बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व विशेष भारत निर्माण में…