नई दिल्ली: महाशिवरात्री भारत का बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन पूरे देश में व्रत रखा जाता है. इस दिन बाबा भोलेनाथ को खुश करने के लिए लोग धूमधाम से पूजा-अर्चना करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं महाशिवरात्री क्यों मनाई जाती है.
शिव जी ऐसे देवता हैं जो सबसे ज्यादा भोले हैं. शिव जी ने धरती को बहुत कुछ दिया है.नाश के विनाश के पाप का अंत करने के बाद पुण्य का दिन आता है. शिव जी अनेक रूपों को इस दिन याद किया जाता है. धरती को प्राकृतिक रूप लाने वाली रात है. धरती यहां से बननी शुरू होती है. इस दिन तांडव होता है.
यहां भी पढ़ें: गुरु पर्व: क्या बच्चों का जिद करना वाकई गलत है?
शिव जी के ध्यान का स्वरूप क्या बताता है, महाशिवरात्री का वैज्ञानिक आधार क्या है, शिव के ध्यान का स्वरूप क्या बताता है, शिव लिंग का क्या संकेत है इन सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में..