नई दिल्ली: कभी-कभी आपका व्यक्तित्व कमजोर होने लगता है. आपका आत्म विश्वास अंदर से घटने लगता है. आप कुछ भी नहीं करते फिर भी लोग आपको गलत समझने लगते हैं. लोग आपको विश्वास करना बंद कर देते हैं. सारी चीजें निगेटिव होने लगती है.
गुरु पर्व : अमरनाथ, भूतेश्वरनाथ और तमाम भारतीय गुफाओं का आखिर क्या है रहस्य
आपको पता है अचानक से ऐसा क्यों होने लगता है. इसके कई कारण होते हैं. ग्रहों के बुरे प्रभाव से भी ऐसा होता है. इसके अलावा आपको अपना बॉडी लैंग्वेज भी बदलने की जरूरत है. चलने बोलने और बैठने का अंदाज बदलना बहुत जरूरी है. पैर हिलाना और उंगलिया हिलान अच्छा माना जाता है.
गुरु पर्व: बच्चों को एक बार पढ़ा हुआ याद क्यों नहीं होता ?
आखिर क्यों आपकी प्रतिष्ठा की हानि होती है, अपने व्यक्तित्व को कैसे सुधारे, लोग आपको क्यों गलत समझते हैं, बुरे ग्रहों से कैसे मिलेगी मुक्ति आपको बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में..