नई दिल्ली: कई बच्चे बहुत जिद्दी होते हैं. उनके इस जिद से माता-पिता भी बहुत परेशान रहते हैं. क्या आपको पता है बच्चे जिद्दी क्यों होते हैं क्योंकि उन पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव होता है.
गुरु पर्व: बच्चों को एक बार पढ़ा हुआ याद क्यों नहीं होता ?
जिन बच्चों में जिद हो उनके माता-पिता को थोड़ा सख्त होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो बच्चा जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाता है. माता-पिता को पता होना चाहिए कि उसके लिए क्या सही है क्या गलत है. जिद गलत है तो आप बच्चे की जिद को कतई न मानें. अगर लगता है उस जिद से आगे चलकर कुछ बड़ा कर सकता है तो मान लेना चाहिए.
गुरु पर्व : अमरनाथ, भूतेश्वरनाथ और तमाम भारतीय गुफाओं का आखिर क्या है रहस्य
जानिए संतान में क्यों होती है जिद, जानिए अच्छी बुरी जिद का फर्क, कौन सा ग्रह बनाता है बच्चे को जिद्दी, बच्चों का व्यक्तित्व सुधारने के अचूक उपाय और इसी तरह के आपके सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम गुरु पर्व के स्पेशल शो भारत निर्माण में..