नई दिल्ली. जब भी हमारी भारतीय संस्कृति की बात होती है तो शुरुआत हमेशा गुफाओं से होती है. इन गुफाओं में भारत के हजारों सालों का इतिहास छिपा हुआ है. इन अंग्रेजों जमाने से इतिहासकार इन गुफाओं का अध्ययन कर रहे हैं. लेकिन प्राचीन इतिहास से पहले भी इन गुफाओं से हमारी जड़ें जुड़ी हुई हैं. आखिर क्या है इन गुफाओं की रहस्य.
हमारे पुरातत्वशास्त्री अजंता॰ एलोरा, खजुराहो, कालीबंगा, हाथीगुंफा और हड़प्पा-सिंधु संस्कृति से जुड़ी गुफाओं के बारे में तो जान चुके हैं लेकिन आज तक वह उनका रहस्य नहीं जान सकें हैं जो हमारे देवी-देवताओं से जुड़ी हैं और उनका अस्तित्व आज भी है.
लोग दर्शन करने जाते हैं लेकिन उनका रहस्य कोई नहीं जानता. इनमें अमरनाथ, सुग्रीव की गुफा, अल्मोड़ा की भूतेश्वरनाथ की गुफा.आपके इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में.