नई दिल्ली: हस्तियां ऐसे नहीं बनती. बहुत मेहनत करने पर किसी घर में एक हस्ती का जन्म होता है. ‘भारत निर्माण’ इंडिया न्यूज की एक ऐसी पहल है. आपके घर में छुपी हुए हस्ती को इस तरीके से निकालना कि उसका जीवन बेहतर हो, आपका जीवन बेहतर हो और साथ ही साथ आपके घर की वो हस्ती जाकर करे ‘भारत निर्माण’.
बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से उनके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है. बच्चों का जो व्यक्तित्व होता है वह दो बाते से बनता है, एक भौतिक और आध्यात्मिक या अभौतिक.
यहां भी पढ़ें- गुरु पर्व : ग्रहों की चाल से कैसे चमकेगा बुढ़ापा ?
माता-पिता हमेशा बच्चों के मस्तिष्क पर ध्यान देते हैं लेकिन उनके विचार पर फोकस नहीं करते. हर माता-पिता को अपने बच्चों को पहचानना बहुत जरूरी है.
बच्चे की रुचि को समझना क्यों आवश्यक है, आपकी संतान कैसे बनेगी विलक्षण, कैसे बच्चे के काम में आएगा परफेक्शन, पढ़ाई से क्यों ऊबले लगता है बच्चों का मन आपके सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा सिर्फ इंडिया न्यूज के गुरु पर्व के स्पेशल शो ‘भारत निर्माण’ में