Advertisement

गुरु पर्व: रसोई को सजाने से कैसे बदलेगी किस्मत?

रसोई हमारी ऊर्जा का केन्द्र होता है. रसोई से घर के अंदर बरकत आती है. रसोई से ही घर के लोगों का स्वास्थ्य सही रहता है. घर की रसोई साफ-सुथरा रखना चाहिए. रसोई घर गंदा रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है.

Advertisement
  • February 9, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रसोई हमारी ऊर्जा का केन्द्र होता है. रसोई से घर के अंदर बरकत आती है. रसोई से ही घर के लोगों का स्वास्थ्य सही रहता है. घर की रसोई साफ-सुथरा रखना चाहिए. रसोई घर गंदा रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है.
 
 
रात को चूल्हा बंद करते समय हमेशा दूध के छीटें मारकर बंद करें. इससे राहू और शनि का प्रभाव कम होगा क्योंकि राहू और शनि से घर में शांति नहीं रहती. घर में काफी नुकसान होता है.
 
 
रसोई से भाग्य का क्या संबंध है, क्या वाकई रसोई से सौभाग्य आता है, रसोई से भाग्य का क्या संबंध है और रसोई का ग्रहों से क्या संबंध है आपके सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में.

Tags

Advertisement