नई दिल्ली: अक्सर लोग कहते हैं कि लहसुन नहीं खाना चाहिए. कई लोग इस बात की सलाह देते हैं कि लहसुन को देवी-देवताओं से भी दूर रखना चाहिए. अगर आप भी लहसुन से परहेज करते हैं तो इस आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए कि लहसुन क्यों नहीं खाना चाहिए.
यहां भी पढ़ें- गुरु पर्व: आपका बच्चा कैसे बनेगा निडर और ताकतवर ?
पुरान समय की बात करें तो लहसुन को लेकर कई लोगों में मतभेद है. कुछ लोग मानते हैं कि लहसुन खाने के कई फायदे हैं लहसुन कई बीमारियों के इलाज के लिए फायदा करता है. लेकिन वहीं कुछ लोग मानते हैं लहसुन नहीं खाना चाहिए. लहसुन का इस्तेमाल खाने में नहीं करना चाहिए.
लहसुन शाकाहार है या मांसाहार, क्या देवता और ऋषि लहसुन नहीं खाते थे, क्या कैंसर का लहसुन से कोई संबंध है, एक लहसुन आपका जीवन कैसे बदल सकता है, बच्चो के लिए लहसुन क्या कार्य करती है. लहसुन से जुड़ी पूरी जानकारी आपको बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा सिर्फ इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में.