नई दिल्ली : आप सभी समुद्र के बारे में कुछ ना कुछ जानते ही हैं, लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि समुद्र का पानी सूखता क्यों नहीं है?
यदि आपसे पूछा जाए कि आप समुद्र के बारे में क्या जानते हैं तो आपका जवाब होगा कि समुद्र का पानी खरा होता है, समुद्र कुछ भी अपने अंदर नहीं रखता है. समुद्र का पानी नीला होता है, समुद्र मंथन से ही नवरत्न निकले थे.
चलिए अब जब आप इतना कुछ जानते ही हैं तो ये भी बता दीजिए कि समुद्र कभी सूखता क्यों नहीं है? वैसे इसका जवाब शायद ही आपके पास होगा. इस जवाब के लिए आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ देखिए खास शो गुरु पर्व.