नई दिल्ली : रामायण का सबसे शक्तिशाली पात्र था बालि, इतना ही नहीं दुनिया का सबसे शक्तिशाली वानर भी बालि को ही कहा जाता है. बालि के सामने दुश्मन की शक्ति आधी हो जाती थी और बालि में ही समा जाती थी.
वह इतना ताकतवर था कि बलशाली रावण को भी उसने अपनी कांख में दबा लिया था. यह सब देख कर रावण खुद चकित रह गया था. इतने शक्तिशाली वानर बालि को एक श्राप भी था, जिस वजह से वह ऋष्यमूक पर्वत पर नहीं जा सकता था.
बालि ने अपने छोटे भाई सुग्रीव को राज्य से भगा दिया था, जिसके बाद भगवान राम ने सुग्रीव की मदद करने का वचन दिया था. सुग्रीव और बालि की लड़ाई में राम जी ने सुग्रीव की मदद की. इतने शक्तिशाली वानर ने भी अपनी मृत्यू से पहले अपनी भूल स्वीकार कर ली थी.
आखिर क्यों था बालि इतना बलवान. क्या राज था बालि की शक्तियों का. बालि की कहानी बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.