नई दिल्ली : कलौंजी के नाम से आप अच्छी तरह से परिचित होंगे, लेकिन इस मसाले के जो फायदे हैं उसे आप शायद नहीं जानते होंगे.
आज हम आपको कलौंजी के ज्योतिषीय फायदे और इसके सेवन के फायदे बताएंगे. मसाले में प्रयोग होने वाला कलौंजी कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, पोटैशियम और जिंक जैसे कई प्रोटीन से युक्त होता है.
कलौंजी के सेवन से दिमाग और शरीर मजबूत होता है. साथ ही गर्भवति महिलाओं को इसका सेवन करना चाहिए. इससे बच्चों का विकास बेहतर होता है. यह हृदय रोग के लिए भी रामबाण है.
ज्योतिषीय फायदे
रसोई के साथ-साथ ज्योतिष में काफी महत्व है. कलौंजी के प्रयोग से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी, लेकिन शनि के दोष दूर करने के लिए कलौंजी का कैसे प्रयोग करना है, इसके लिए आध्यात्मिक गरु पवन सिन्हा के साथ देखिए खास शो गुरु पर्व.