Advertisement

गुरु पर्व: बच्चियों की सुरक्षा के लिए क्या करें ?

आजकल समय बहुत खराब चल रहा है. देश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. खास तौर पर बेटियों के लिए संकंट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. साल भर के आंकड़ो पर भी गौर करें देश में तो बेटियों के लिए स्थिति बड़ी भयावह हो चुकी है.

Advertisement
  • December 25, 2016 5:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आजकल समय बहुत खराब चल रहा है.  देश की स्थिति  बहुत अच्छी नहीं है. खास तौर पर बेटियों के लिए संकंट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. साल भर के आंकड़ो पर भी गौर करें  देश में तो बेटियों के लिए स्थिति बड़ी भयावह हो चुकी है.
 
 
देश में बच्चियों के साथ अनाचार बढ़ता ही चला जा रहा है.  क्या वास्तव में भारत में जो शिक्षा दी जा रही है इसका संबंध सभ्यता से है ? खैर हम पूरे समाज को एक साथ नहीं बदल सकते. हालांकि सरकार देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के प्रति काम तो कर रही है. लेकिन हम ऐसे कुछ उपाय कर सकते हैं जिससे आपकी बेटिया सुरक्षित रहेंगी.
 
 
आपको बताएंगे बच्चियों के लिए कैसे तैयार करें रक्षासूत्र इसके लिए सतर्क रहिए और बताए गए ये उपाय अपनी ओर से करते रहिए. कुछ व्यवहारिक चाजें भी जरुर सीखें. 
 
 
आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में बताएंगे बच्चियों के लिए रक्षासूत्र कैसे तैयार करें और बेटी के आस-पास सुरक्षा कवच कैसे बनाएं.

Tags

Advertisement