Advertisement

गुरु पर्व : क्रोध पर कैसे पाएं काबू ?

गुस्सा प्रत्येक इंसान को आता है. यही गुस्सा बना काम बिगाड़ता है. यही गुस्सा घर बर्बाद करता है. यही गुस्सा विनाश का जड़ भी होता है.

Advertisement
  • December 23, 2016 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गुस्सा प्रत्येक इंसान को आता है. यही गुस्सा बना काम बिगाड़ता है. यही गुस्सा घर बर्बाद करता है. यही गुस्सा विनाश का जड़ भी होता है.
 
आज हम आपको मनुष्य के विनाश का एक कारण कहे जाने गुस्सा यानी क्रोध के बारे में बताएंगे. यदि आपको जिन्दगी को बेहतर बनाना है तो इस गुस्से का त्याग करना होगा.
 
 
गुस्सा एक भावनाओं का प्रतीक है. गुस्से के दौरान मनुष्य की कई प्रवृतियां सामने आती हैं. ज्यादा गुस्सा आपको मानसिक रोगी बना सकता है.
 
 
हालांकि कुछ उपाय करके इस विनाशरूपी गुस्से पर काबू पाया जा सकता है. जब भी गुस्सा आए तो एक गिलास ठंडा पानी पीएं. गुस्सा त्यागने के लिए अंहकार का त्याग करें.
 

Tags

Advertisement