सुख और दुख यह जीवन की दो अवस्थाएं बताई गई हैं. सभी लोगों के जीवन में सुख और दुख आते-जाते रहते हैं. कोई नहीं चाहता कि उनके जीवन में कभी दुख आए या गरीबी से कभी भी उनका सामना हो. गरीबी को कैसे दूर रखा जाए इस संबंध में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि- दरिद नाशन दान, शील दुर्गतिहिं नाशियत.