Advertisement
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: गजकेसरी योग से आपको नौकरी में होगा ये लाभ

गुरु पर्व: गजकेसरी योग से आपको नौकरी में होगा ये लाभ

कुण्डली में गजकेसरी योग होने पर गज के समान शक्ति व धन दौलत प्राप्त होती है. सभी योगों की भॉति इस योग का भी सभी लोगों को अच्छा फल नहीं मिलता है. किसी जातक को गजकेसरी योग का बहुत प्रचुर मात्रा में फल मिलता है तो अन्य लोगों को सामान्य फल ही प्राप्त हो पाता है.

Advertisement
  • December 17, 2016 6:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: कुण्डली में गजकेसरी योग होने पर गज के समान शक्ति व धन दौलत प्राप्त होती है. सभी योगों की भॉति इस योग का भी सभी लोगों को अच्छा फल नहीं मिलता है. किसी जातक को गजकेसरी योग का बहुत प्रचुर मात्रा में फल मिलता है तो अन्य लोगों को सामान्य फल ही प्राप्त हो पाता है. क्योंकि इस योग का फल भाव, राशि, नक्षत्र और की गुरू की पोजीशन के आधार पर मिलता है.

 
जब गुरू व चन्द्र बलवती होकर गजकेसरी योग का निर्माण कर रहें हो और साथ केमुद्रम योग भी बन रहा हो तो गजकेसरी योग निष्फल रहता है. गजकेसरी के और भी क्या लाभ है बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा सिर्फ इंडिया न्यूज पर

Tags

Advertisement