नई दिल्ली : शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो बहुत ही उपयोगी होता है. शहद खाने से बहुत की परेशानियां कम होती हैं. अगर पति-पत्नी में तकरार रहती हो या संतान होने में कष्ट होता है तो ऐसे में शहद बहुत काम आता है.
शहद के सेवन से बृहस्पत मज़बूत होता है और गृहस्त शांत होगा तथा शहद के दान से मगल और बृहस्पत शांत होते हैं.
शहद और सिन्दूर का दान अथवा पूजा में रखना राहू और मंगल के गंभीर दोषों को दूर करता है. शिवजी को शहद से अभिषेक करने से रोग मुक्ति और शत्रुबधा शांत होती है.
शहद का क्या है फायदा क्या है नुकसान, कब बनता है शहद जहर बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.