गुरु पर्व: कब, कैसे और कौन सी पोस्ट की मिलेगी सरकारी नौकरी?

सरकारी नौकरी को हमारे देश में स्थिरता की पहचान माना जाता है. सरकारी नौकरी लग गई मतलब जीवन से खाने कमाने की झिकझिक कम से कम खत्म हो गई.

Advertisement
गुरु पर्व: कब, कैसे और कौन सी पोस्ट की मिलेगी सरकारी नौकरी?

Admin

  • November 19, 2016 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सरकारी नौकरी को हमारे देश में स्थिरता की पहचान माना जाता है. सरकारी नौकरी लग गई मतलब जीवन से खाने कमाने की झिकझिक कम से कम खत्म हो गई. अमूमन हर दूसरे घर में बड़े बुजुर्ग यही सोचते हैं.
 
आज भी सरकारी नौकरी के पीछे युवा अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. हर कोई चाहता है कि उसे बस एकबार सरकार के सिस्टम में एंट्री मिल जाए. पर सरकारी नौकरी का हमारे भाग्य से भी बहुत बड़ा कनेक्शन है. हमारी हथेलियों पर सरकारी नौकरी का राज छुपा है.
 
आज के हमारे खास शो में बताएंगे कैसा रहेगा सरकार और अपना संबंध, सरकारी नौकरी लगेगी या नहीं. लगेगी तो कब, कैसे और कहां. ऐसा कहा जाता है कि जिसका सूर्य अच्छा होता है उसे सरकारी नौकरी जरुर मिलती है.
 
जानिए कैसे मजबूत होगा आपका सूर्य और किस पद पर होगा आपका सेलेक्शन. हथेली पर देखिए सूर्य के योग. ये सब और भी बहुत कुछ बताएंगे इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी. वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement